Faridabad/Alive News : शिवदुर्गा बिहार स्थित आईडियल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने 31वें सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेले में होने वाली फेस पेंटिंग कॉम्पटीशन में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए सेकेंड और थर्ड पोजिशन हासिल किया। सूरजकुण्ड मेले में शहर के कई स्कूलों ने भाग लिया और बच्चों ने फेस पेंटिंग कॉम्पटीशन के द्वारा अपने मैसेज को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने की कोशिश की।
इस मौके छात्रों ने ‘सेव एनिमल’ तो किसी ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ और किसी ने स्मार्ट सिटी को दर्शाया। पेंटिंग और उसके पीछे छुपे संदेश के बेस पर बेस्ट फेस पेंटिंग का सलेक्शन किया गया और प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर आईडियल स्कूल की प्रिंसीपल सुदेश भड़ाना ने सभी विनर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मविश्वास पैदा करती है और उनकी झिझक को खोलती है। स्कूल समय-समय पर छात्रों के लिए इस तरह की एक्टिविटी आयोजित कराता रहता है जिससे की उनका माइंड डेवलप हो और उन्हे आगे बढऩे का मौका मिले।