November 25, 2024

सूरजकुंड मेला: प्राचीन लोक गाथाओं पर आधारित नृत्य और गायन प्रस्तुतियों से कलाकारों ने बांधा समां

Faridabad/Alive News: अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला अब समापन के ओर है। मेले को लेकर अभी भी लोगों में पहले दिन की भांति उत्सुकता बरकरार है। शनिवार को समापन से एक दिन पहले दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, लोगों जमकर खरीदारी की और मेले का लुत्फ उठाया। पर्यटकों को देश व प्रदेश की प्राचीन लोक गाथाओं पर आधारित नृत्य और गायन की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

मेले की दोनो चौपाल पर सुबह से लेकर सांयकाल तक एक के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां पेश की जा रही हैं। संदीप ढोल व नगाडा पार्टी ने बृज बंब रसिया की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। बदरपुर बॉर्डर से आए राजकुमार बीन पार्टी, मॉडर्न बी.पी. स्कूल ने हरियाणवी नृत्य, आंध्रप्रदेश के कलाकारों ने लुम्बाडा लोकनृत्य, उमाशंकर एंड पार्टी ने मयूर नृत्य, हिमाचल प्रदेश के कलाकरों ने नाटी नृत्य, पून एंड पार्टी ने हरियाणवी खोडिया लोक नृत्य, तरूण जोशी ने गजल गायन से पर्यटकों का मन मोह लिया।

वहीं राकेश एंड पार्टी ने हरियाणवी लोक नृत्य देशों में देश भारत, भारत में हरियाणा, तारों में वो चांद सा मुखड़ा गोरी का, तेरी लचके कमर हाय रे टूटन ने होरी आदि गीतों पर नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने को विवश कर दिया। दर्शकों ने भी छोटी चौपाल पर एकाएक कलाकारों की प्रस्तुतियां देखकर खूब आनंद लिया। छोटी चौपाल पर बंचारी की कर्ण सिंह एंड नगाडा पार्टी की थाप पर देशी-विदेशी पर्यटक जमकर थिरकते नजर आए।