January 24, 2025

रविवार को पर्यटकों से गुलजार रहा सूरजकुंड मेला

Faridabad/Alive News: रविवार को सूरजकुंड मेले में 90 हजार पर्यटकों ने हस्तशिल्प मेला में शिरकत की। रविवार को दिनभर मेला परिसर में हर तरफ पर्यटकों की भारी भीड़ रही। पर्यटकों ने शिल्पकारों व काश्तकारों की कृतियों की खरीददारी के अलावा मेला परिसर के फूड कॉर्ट में स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा। सम्पूर्ण मेला परिसर में जगह-जगह सांस्कृतिक मंडलियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर स्थानीय पर्यटकों के अलावा विदेशी पर्यटक भी थिरकते नजर आए। ढोल नगाडे, बीन, डमरू आदि सांस्कृतिक मंडलियों ने दिन भर अपनी शानदार प्रस्तुतियों से पर्यटकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें नाचने पर भी मजबूर किया।

विदेशी सांस्कृतिक टीम यूगांडा व अन्य देशों के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से पर्यटकों की खूब तालियां बटोरी। संगीत किसी भाषा और सीमा के बंधन से मुक्त है। इसी की मिसाल हस्तशिल्प मेले के शुभारंभ से बड़ी चौपाल पर लगातार देखने को मिल रही है। विदेशी भाषा से अपरिचित होने पर भी पर्यटक विदेशी सांस्कृतिक टीमों की प्रस्तुतियों का न केवल आनंद उठा रहे हैं, बल्कि इन कलाकारों के साथ थिरक भी रहे हैं।