January 23, 2025

हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन, कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने लिया आशीर्वाद

Faridabad/Alive News: हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शहर में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कांग्रेसी नेता एवं बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे विजय प्रताप सिंह ने एनएच स्थित माता सीता की रसोई चलाने वाली संस्था द्वारा आयोजित हनुमान चौकी में भाग लिया और प्रभु राम के चरणों में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके अलावा एन.एच.2 डी ब्लॉॅक में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर सुंदर झांकी निकाली गई, जिसमें विजय प्रताप ने शिरकत की। विजय प्रताप ने कहा कि आज पूरे क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव की धूम है और देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ अंजनी पुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव मना रहे हैं। विजय प्रताप ने भगवान हनुमान से क्षेत्र की प्रगति ओर खुशहाली की कामना करते हुए आयोजनकर्ताओं को सुंदर कार्यक्रम के लिए बधाई दी।

विजय प्रताप ने दर्शन के बाद दोनों मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों में 11-11 हजार रुपए का सहयोग प्रदान दिया। इसके अलावा एन.एच.2 सी ब्लॉक हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और 5100 रुपए का सहयोग किया। इस मौके पर उनके साथ वेद भगत, किशन, इशांत कथूरिया और राहुल सरदाना विशेष रूप से मौजूद रहे।