November 23, 2024

नेत्रहीन छात्रों में धर्म के प्रति भावना जागृत करने के लिए सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ

Faridabad/Alive News : नेशनल एसोसिएसन फॉर द ब्लाइंड (नेब) जो पिछले 42 वर्षों से अध्क समय से नेत्रहीन लोगों के शिक्षण, प्रशिक्षण, खेलकूद आदि सेवा में कार्यरत है जिससे नेत्रहीन लोग स्वयं स्वावलंबी बन सके। नेत्रहीन छात्रों में धर्म भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से शिक्षा आदि के साथ प्रत्येक मंगलवार को कीर्तन किया जाता है।

इस कड़ी को सुदृढ़ बनाने के उद्द्श्य से आज 15 नवम्बर मंगलवार को श्री हनुमान भक्ति रूपक सुंदर काण्ड काव्य के माध्यम शुभारंभ किया गया। पुलिस आयुक्त विकास कुमार, आई.पी.एस., के प्रतिनिधि एस.जी.एम नगर के एस.एच.ओ. संदीप कुमार ने नेब के अध्यक्ष सी.ए. अजीत सिंह पटवा, उपाध्यक्ष एडवोकेट एस.एन.त्यागी, पाठ संयोजक आशुतोष गर्ग के साथ मिलकर पाठ का पुष्र अप्पण कर शुभारंभ किया। पुलिस आयुक्त ने पत्र के माध्यम से नेब में अंग्रेजी व हिन्दी कम्प्यूटर, शार्टहैंड प्रशिक्षण, गृह विज्ञान कोर्स आदि के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्य के लिए सराहना की एवं सभी सदस्यों को शुभकामनाएँ प्रेषित की।

नेब के अध्यक्ष अजीत सिंह पटवा के पास पुलिस आयुक्त का सराहना संदेश इंस्पेक्टर संदीप कुमार लेकर पहुंचे। पुलिस आयुक्त ने इस अवसर पर नेब में 21 सौ रुपये की नकद राशि अर्पित की। इस भक्तिमय अवसर पर नमीता गर्ग, पलक गुप्ता, सीमा बरार, सभी नेब के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।