January 20, 2025

सुनंदा पुष्कर मामला : सुब्रमण्यन स्वामी की याचिका पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट

New Delhi/Alive News : सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी से कहा, पहले इस केस में वो कोर्ट को संतुष्ट करें कि ये याचिका सुनवाई योग्य है. कोर्ट ने कहा कि तीन हफ्ते बाद सुनवाई करेंगे.

एक चैनल के अनुसार स्वामी ने याचिका दाखिल कर SIT जांच की मांग की है. दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच एसआईटी से कराने की मांग को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की.

स्वामी ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी. हाई कोर्ट ने स्वामी की याचिका को ख़ारिज कर दिया था.