January 13, 2025

मॉर्डन स्कूल में समर हॉबी क्लासेज का समापन

Faridabad/Alive News : सैक्टर-17 स्थित मॉडर्न स्कूल में समर हॉबी क्लासेज का विधिवत समापन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हॉबी क्लासेज का आयोजन 16 मई से किया गया था। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मुख्यातिथि उपस्थित रहीं।

21 June Photo-5

उन्होंने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावकों को बच्चों के अंदर छिपे हुए टैलेंट का पता लगाकर उसको बढ़ावा देना चाहिए। साथ ही उन्होंने बच्चों में अच्छी हेल्थ हैबिट्स विकसित करने तथा दिनचर्या में फिजिकल एक्टिविटीज को शामिल करने पर भी जोर दिया।

इस दौरान बच्चों व महिलाओं को ब्यूटीशियन, कुकिंग, आर्ट एंड क्रा ट, सिंगिंग, यूजिक, पेंटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। हॉबी क्लासेज के समापन पर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए।