May 2, 2024

दंगल में गूंजा सुल्तान फिल्म का डायलॉग

Babain/Alive News :  हमारे मानसिक व शारीरिक विकास के लिए जरूरी है ओर युवाओं को खेलों के क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि देश का युवा तंदरूरत व शरीरिक रूप से मजबूत हो सके लेकिन आज के समय में युवा नशे की तरफ जा रहा है जिससे अपने व अपने परिवार को कष्ट पहुचं रहा है। पहलवानों ने जनता से अपील की है कि युवाओं को अपने शरीर को मजबूत करने के लिए अच्छे खानपान का प्रयोग करना चाहिए ताकि वे लोग खेलों में भाग लेकर देश का नाम रोशन कर सके। उन्होने दंगल के दौरान सरकार से भी अपील की है कि ब्लाक स्तर पर कुश्ती के दंगल का का आयोजन किया जाए व गांव गांव मेंं कुश्तीयों के अखाड़े खोले जाए ताकि कुश्ती के दांव पेंच को युवा तक पहुंचाया जा सके।8

उपरोक्तत शब्द बाबैन क्षेत्र के गांव बीड़ मगौंली में कुश्ती के दंगल के दौरान सरंपच पति कुलदीप, मगौंली रागड़ान सरंपच पति मेजर सिंह, पूर्व सांसद नवीन जिन्दल के हल्का प्रभारी राकेश शर्मा, सोनू सैणी,सन्नी छाबड़ा, चंद्रकातं शर्मा, रवि कुमार, सलिन्द्र,बंसत, ओमप्रकाश सैणी, मामचंद, भुपाल,आदि ने दुर दराज से आये हुए पहलवानों का स्वागत करते हुए युवाओं को सम्बोधित करते हएु कहे। दंगल में गुजां सुल्तान फिल्म का डायलोग दंगल के दौरान ठाकर पहलवान को जीत दिलवाने के लिए युवाओं ने रे ठाकर करदे चढ़ाई के नारे लगाकर पहलवान के अंदर जोश भरने का काम किया ओर जैसे ही नारे लगने शुरू हुए तभी ठाकर पहलवान ने कैथल से आये हुए पहलवान मदन को पटखनी देकर जीत हासिल की। पहलवानों ने कुश्ती के दौरान हर तरह से दम खम लगाकर अपने अपने प्रतिदंवदी को चित किया ओर युवाओं का मनोंरजन किया ओर भाईचारे बनाये रखने की अपील की।