December 23, 2024

राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर लोगों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सीजेएम कम सचिव डीएलएसए सुकिर्ती गोयल की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को माइक्रो सर्विस कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर न्यायाधीश सुकिर्ती गोयल ने स्वयं अपने हाथों से लोगों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया और सभी को एक संदेश दिया कि वह देश के लिए मर मिटने वाले शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के द्वारा किए गए बलिदान को याद रखें देश को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य करते रहें। देश सेवा की भावना से सभी को प्रेरित करें ताकि देश दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति उन्नति कर सकें। अपने बच्चों को भी राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करें।