December 23, 2024

फैन ने की कुछ ऐसी हरकत चिल्ला पड़ी आलिया

Jodhpur/Alive News : अमेरिकन फैशन एंड स्टाइल मैग्जीन वॉग के शूट के लिए जोधपुर आई फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट बुधवार को शूटिंग खत्म कर वापस मुंबई रवाना हो गई। इसी दौरान एक युवक ने आलिया का हाथ पकड़ने की कोशिश की। पहले ही भीड़ से परेशान आलिया ने जब युवक की यह हरकत देखी तो वह चिल्ला उठी।

6

क्यों जोधपुर पहुंची थी आलिया…

– इससे पहले भीतरी शहर के ब्रह्मपुरी एरिया में ब्ल्यू काॅन्सेप्ट पर शूटिंग हुई।
– इसमें आलिया ने अलग-अलग स्टाइल की ब्ल्यू कलर की ड्रेसेज पहन शॉट दिए।
– आलिया को देखने के लिए शहर की तंग गलियों से लेकर एयरपोर्ट तक प्रशंसकों की भीड़ जमा थी।

4

फैन्स पर चिल्लाई आलिया
– जब आलिया मुंबई वापस लौटने के लिए एयरपोर्ट पहुंची भीड़ देख कुछ देर तो वो गाड़ी से बाहर ही नहीं निकली।
– फिर सिक्योरिटी गार्ड का घेरा बनाकर उन्हें एयरपोर्ट के अंदर ले जाया गया।
– इस दौरान एक फैन ने आलिया का हाथ पकड़ने की कोशिश कि तो वो चिल्ला उठी और बोली- हटो यहां से।
– यह देख सिक्योरिटी गार्ड ने भीड़ को दूर करते हुए आलिया के लिए रास्ता क्लियर करवाया।