January 22, 2025

9वीं और 11वीं की परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों को मिला दूसरा मौका

Chandigarh/Alive News : हरियाणा सरकार ने 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को बड़ी खुशख़बरी दी है। सरकार ने 9वीं और 11वीं की रि-अपीयर परीक्षा की डेटशीट जारी कर परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों को पास होने का एक और मौका दिया है। प्रदेश में 11वीं की परीक्षाएं एक जुलाई और नौवीं की परीक्षाएं तीन जुलाई से अवसर एप पर ऑनलाइन मोड़ में आयोजित की जाएंगी।  

बता दें, कि हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी के कारण छात्र अपनी अच्छे से नहीं कर पाए थे। पढ़ाई सही से न कर पाने के कारण 9वीं और 11वीं की परीक्षा में फेल हुए 1,06,800 विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार ने पास होने के लिए दूसरा मौका दिया है। शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने सोमवार को रि-अपीयर परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। 11वीं की ऑनलाइन परीक्षाएं 1 से 23 जुलाई तक अवसर एप के जरिये होंगी। 

वहीं 9वीं की परीक्षाएं 3 से 23 जुलाई तक ली जाएंगी। पहले दोनों कक्षाओं के पेपर ऑफलाइन हुए थे। लेकिन दोनों कक्षाओं में छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन हुई थी। जिसके चलते पेपर ऑफलाइन होने पर 9वीं और 11वीं में एक लाख से भी अधिक विद्यार्थी फेल हुए थे। इसे देखते हुए सरकार ने सहानुभूतिपूर्वक इन विद्यार्थियों को पास होने का एक और मौका दिया है। शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि स्कूल मुखिया फेल विद्यार्थियों का विवरण एमआईएस पोर्टल और ‘अवसर एप’ पर अपडेट करें।