December 20, 2024

सीईटी परीक्षा के लिए सीट बुक कराने पहुंचे विद्यार्थियों ने किया हंगामा, पुलिस ने भाजी लाठियां

chandigarh/Alive News: सीईटी परीक्षा को लेकर हरियाणा सरकार ने सभी परीक्षार्थियों को फ्री बस सेवा देने का ऐलान किया था। जिसके बाद हिसार बस स्टैंड पर हजारों की संख्या में विद्यार्थी सीट की बुकिंग कराने पहुंचे और बस अड्डे पर बुकिंग के दौरान व्यवस्था बेकाबू हो गई। बुकिंग न मिलने पर अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया, ग्रिल तोड़ दी। पुलिस ने अव्यवस्थित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी चलाई। इसके बाद रोडवेज प्रशासन ने एडवांस बुकिंग को बंद कर दिया। साथ ही एलान किया कि 5 व 6 नवंबर को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बस में सीट मिलेगी।

प्रदेश सरकार की ओर से 5 व 6 नवंबर को संयुक्त योग्यता परीक्षा के लिए यात्रियों को निशुल्क बस सेवा देने का एलान किया गया था। जिसके लिए 4 व 5 नवंबर को बुकिंग की जानी थी। गुरुवार को एलान किया गया कि अभ्यर्थी अपने परीक्षा अनुक्रमांक की प्रति रोडवेज कर्मियों को जमा कराकर बुकिंग करा सकते हैं। जिसके लिए रोडवेज परिसर में 40 हेल्प डेस्क लगाने की योजना थी।

शनिवार को हजारों की संख्या में विद्यार्थी रोडवेज बस अड्डे पर पहुंच गए। अधिकारी बुकिंग की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था करने में नाकाम साबित हुए। दोपहर करीब 12 बजे रोडवेज बस अड्डे पर माइक से एलान किया गया कि बुकिंग की जरूरत नहीं है। जिसके बाद अभ्यर्थियों में रोष फैल गया। अभ्यर्थी हंगामा करने लगे।