November 13, 2024

जीवा स्कूल में सड़क सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

Faridabad/Alive News: सैक्टर -21 ‘बी ‘ स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में आज सड़क सुरक्षा को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों और अध्यापकों ने सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ ली।

जीवा पब्लिक स्कूल के छात्र विगत अनेक वर्षों से ट्रैफिक के नियमों के प्रति सजग हैं एवं समाज को भी पिछले 28 वर्षों से जागरूक कर रहे हैं। विद्यालय के जो छात्र दुपहिया वाहनों में आते हैं, वे भी हेलमेट का प्रयोग करते हैं। सभी छात्रों के माता-पिता भी हेलमेट एवं सीट बेल्ट अवश्य ही लगाते हैं। विद्यालय में ट्रैफिक क्लब का भी गठन किया गया है, जो विद्यालय के छात्रों द्वारा ही संचालित किया जाता है।

इस क्लब के छात्र निरंतर ट्रैफिक के नियमों का पालन करते हैं व सबको सचेत भी करते हैं। विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जानकारी दी। उन्होंने विद्याथियों को सड़क सुरक्षा के नियमो की पालना के लिए प्रेरित किया। सभी बच्चों और अध्यापकों ने सड़क सुरक्षा के नियमो की पालना करने की शपथ ली।