November 23, 2024

राजकीय स्कूल के सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Faridabad/Alive News : सराय ख्वाजा के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे विद्यालय की प्रतिभाशाली जेआरसी सदस्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं कोकरिकुलर गतिविधियों में चहुंमुखी प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय की जेआरसी एवम एसजेएबी अधिकारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि इस सम्मान समारोह में विद्यालय के सभी अध्यापक एवम स्टूडेंट्स सम्मिलित रहे।

प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि शिक्षेतर गतिविधियां जैसे शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न दिवसों पर आयोजित किए जाने वाले निबंध, प्रश्नोत्तरी और पेंटिंग सहित सभी प्रतियोगिताओ में प्रतिभागिता कर और विजय प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय देने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

इन गतिविधियों के संचालन में सभी अध्यापकों ने सराहनीय सहयोग किया। जूनियर रेडक्रॉस, ब्रिगेड अधिकारी व प्राचार्य ने कहा कि विशेष रूप से प्राध्यापिका मुक्ता, गीता एवम अध्यापक मनोज ने इन बच्चों की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राचार्य ने बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों का इन सब के संचालन में बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता करने पर आभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि राजकीय विद्यालयों के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है आवश्यकता है कि हम बच्चों को उचित मंच और उचित अवसर उपलब्ध करवा के बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा कर प्रोत्साहित करें।

प्राचार्य ने कहा कि बच्चों का मार्गदर्शन करने से उन्हें आगे बढ़ने और विभिन्न प्रतियोगिताओं, गतिविधियों एवम् विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली एक्टिविटीज में सहभागिता के लिए तैयार होने में सहायता प्राप्त होती है। निसंदेह इन बच्चों को आगे बढ़ने और सबसे अच्छा करने का अवसर मिलता है।

प्राचार्य ने कहा कि हमारी बेटियां हमारे बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं और बहुत ही अधिक प्रतिभाशाली हैं। बालिका विकास के लिए आवश्यक है कि प्रतिभाशाली बालिकाओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाए ताकि अन्य बालिकाओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले। प्राचार्य ने सभी छात्र, छात्राओं और अध्यापकों से सदैव अनुशासन में रह कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए गंभीर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय में शैक्षणिक और शिक्षेत्तर एक्टिविटीज के क्रियान्वन और संचालन के लिए प्राध्यापिका गीता, मुक्ता, सुशीला, ममता, सरिता, प्रियंका, मोनिका, प्राध्यापिका बबीता और प्राध्यापक जितेंद्र, ललित भारद्वाज, धर्मपाल शास्त्री तथा साठ से अधिक प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।