Chandigarh/Alive News: जीजेयू से संबंधित कालेजों में रिजल्ट के लिए भटक रहे विद्यार्थी सप्ताह में एक या दो चक्कर विश्वविद्यालय में लगाने के लिए आते है। इसके बावजूद उनकी समस्या का हल नहीं हो रहा। छात्रों के सामने एक नहीं कई चुनौती है। कोई भी आवेदन करने से लेकर रिजल्ट ठीक करवाने के लिए विवि की आइटी सेल में चक्कर लगा रहे है। अब शुक्रवार को काउंसलिंग के लिए बुलाया है।मिली जानकारी के अनुसार विवि प्रशासन ने जिन छात्रों की रिअपीयर है या आरएलए है या किसी विषय का रिजल्ट जारी नहीं हुआ। उनकी समस्याएं सुनने के लिए कालेज वाइज कमेटी गठित की थी। इस बीच कालेज कमेटी ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए है और उनकी समस्या ज्याें की त्यों बनी हुई है।विद्यार्थियों को कालेज से जवाब मिलता है कि इसका हमारे पास काेई समाधान नहीं। ऐसे में सभी विद्यार्थी सीधा विवि में पहुंच रहे है। जिन छात्रों के रिजल्ट नहीं आया या रिवोल्यूशन या रिअपीयर का आवेदन नहीं भरा जा रहा। उनके लिए परेशानी है। इसके लिए उनको आइटी सेल में आकर ठीक करवानी पड़ती है।विवि प्रशासन ने उस छात्रों से पीडीएफ की हार्ड कापी मांगी है। जिन छात्रों की अनुपस्थिति दिखाई हुई है। जिनकी पीडीएफ सबमिट नहीं हुई या किसी कारणवश मेल से भेजने पर पहुंच नहीं पाई। उनको हार्ड कापी जमा करवानी होगी। इसके लिए उसी समय का सबूत के तौर पर प्रूफ चाहिए।