January 6, 2025

मेंहदी औऱ लोक नृत्य प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

Faridabad/Alive News : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित 35वें अंतरराष्टीय शिल्प मेला 2022 में विभिन्न विषयों में स्कूल व कॉलेज स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं। इन प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन मेंहदी प्रतियोगिता में 16 स्कूलों के 102 विद्यार्थियों व लोक नृत्य प्रतियोगिता में दो विद्यालयों के 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यालयों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

शिल्प मेला के दौरान करवाई गई मेंहदी प्रतियोगिता में पुराना फरीदाबाद स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की छात्रा वंशिका ने प्रथम पुरस्कार, फरीदाबाद के पाली गांव स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ज्योति ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। फरीदाबाद के धौज स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सोफिया तथा फरीदाबाद के सेक्टर-23 स्थित मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल की दीपिका ने संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।