November 17, 2024

गवर्नमेंट मॉडल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवम मॉडल मेकिंग में विद्यार्थियों को मिले प्रशस्ति पत्र

Faridabad/Alive News: हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी हरियाणा द्वारा आयोजित जोनल लेवल साइंस क्विज में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सभी तेरह विद्यार्थियों को बधाई देते हुए हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने छात्रा पल्लवी कुमारी, दीपक कुमार, हर्ष सचान, शिवम तथा रतन एवम जिला स्तर की साइंस एग्जीबिशन में हितेश शर्मा और अभिषेक को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित करते हुए सदैव आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

उल्लेखनीय है कि सराय ख्वाजा फरीदाबाद के विद्यार्थी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सभी प्रदर्शनी, क्विज, मॉडल मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करते हुए अग्रणी रह कर विद्यालय की गरिमा को बढ़ा रहे है। उन्होंने विद्यालय के सभी अध्यापकों का विशेष कर अजय गर्ग, पवन कुमार, प्रियंका, जसबीर सिंह और शिखा का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।