January 23, 2025

आराध्य स्कूल में ध्वजारोहण के बाद विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

Faridabad/Alive News: धीरज नगर स्थित आराध्य पब्लिक स्कूल में 74वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिक्षाविद एमपी सिंह और बीजेपी नेता प्रहलाद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया।

स्कूल के डायरेक्टर आलोक कुमार ने अतिथियों का बुके और शॉल भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कुछ बच्चों ने भाषण, नाटक और कविताओं के माध्यम से शहीदों के बलिदान पर प्रकाश डाला। मुख्यतिथियों ने बच्चों द्वारा दी गई कार्यक्रमों की प्रस्तुति की सराहना की।

आलोक कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है। स्कूल में विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीतों पर प्रस्तुति दी, कुछ बच्चों को पुरस्कृत किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात सभी बच्चों को लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया।