January 22, 2025

नीट एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स जरूर पढ़े ये खबर

New Delhi/Alive News: मेडिकल फिल्ड में करियर बनाने की सोच रहे स्टूडेंट्स के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा पास करना इसके लिए पहला कदम है। प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में यूजी प्रवेश के लिए सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त नीट परीक्षा इस वर्ष एक अगस्त को निर्धारित की गई है।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण वर्तमान स्थिति छात्रों को परेशान कर सकती है और फोकस को भी प्रभावित कर सकती है। ऐसे में उम्मीदवारों को आसानी से इस गेट वे को पार करने के लिए तैयारी, संरचना और योजना बनाने के लिए अगले 3 महीनों का प्रभावी ढंग से उपयोग करना चाहिए।

उम्मीदवार ऐसे करें तैयारी

सिलेबस: सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी उम्मीदवार को पता हो ना चाहिए कि लेटेस्ट ऑफिशियल नीट सिलेबस क्या है। पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न और वेटेज के बारे में पूरी नॉलिज कुशलतापूर्वक टाइम मैनेजमेंट करने में मदद करेगा, विशेष रूप से उन कॉन्सेप्ट पर पर जिन पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

टाइम मैनेजमेंट: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार को टाइम मैनेज करना आना चाहिए। उन सब्जेक्ट को ज्यादा टाइम दें जिनमें आपको ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत है तथा सबका एक डिटेल प्लान रखे।

पैक्टिस करते रहें: मॉक टेस्ट के साथ प्रैक्टिस करने से उम्मीदवार को कॉन्सेप्ट और सवालों में क्लियरिटी मिलेगी। इससे समझ आएगा कि एग्जाम के दौरान अपने टाइम को आप कितनी अच्छी तरह मैनेज कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने कमजोर एरिया का विश्लेषण कर सकते हैं और उन पर ज्यादा मेहनत कर सकते हैं। ऑनलाइन उपलब्ध पिछले सालों के सैंपल पेपर्स से तैयारी कर सकते हैं।

नोट्स बनाकर करें तैयारी: स्टडी करने का बेस्ट तरीका नोट्स बनाकर तैयारी करना है। जब हम लिखकर स्टडी करते हैं तो वो ज्यादा लंबे समय तक याद रहती है। शॉर्ट और क्रिस्प नोट्स लिखने से मेमोरी पॉवर भी बढ़ती है और एग्जाम के दौरान स्टडी मैटिरियल को याद रखना अपेक्षाकृत ज्यादा आसान हो जाता है। इसके अलावा, नोट्स में फ्लो चार्ट और डायग्राम भी शामिल करें। ऐसा करने से रिविजन प्रोसेस के दौरान काफी मदद मिलेगी।

अच्छी स्टडी मैटिरिल से करें तैयारी: किसी भी प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे जरूरी कम्पोनेंट्स में से एक अच्छी अध्ययन सामग्री है। तैयारी करते समय आप ऑनलाइन कई स्टडी स्रोतो का भी यूज कर सकते हैं।

पेपर पैटर्न और मार्किंग स्कीम का रखें ध्यान: यह जरूरी है कि एग्जाम अटैम्पट करने से पहले आप प्रश्नों के फ्लो और पेपर पैटर्न को समझ लें। आपको प्रत्येक विषय के वेटेज के बारे में पता होना चाहिए। यह सलाह दी जाती है कि पहले उन प्रश्नों को हल करें जिनके बारे में आप कॉन्फिडेंट हैं और फिर अन्य प्रश्नों को सॉल्व करें।

रहें तनावमुक्त: कोरोना संक्रमण महामारी के इस दौर में सुरक्षित और स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। एक हेल्दी लाइफस्टाइल बनाए रखें, फाइबर और प्रोटीन युक्त आहार खाएं, पर्याप्त पानी पीएं, और सुनिश्चित करें कि आपको उचित नींद मिले। यह आपको स्वस्थ रहने और दिमाग को सक्रिय रखने में मदद करेगा, बदले में आपको एग्जाम के लिए पॉजिटिव और फोकस रखेगा।