December 23, 2024

बालाजी कॉलेज में विद्यार्थियों ने किया वृक्षारोपण

Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ स्थित बालाजी कॉलेज के B.Ed विद्यार्थियों ने श्रमदान एवं वृक्षारोपण किया गया। सेक्टर 65 में बालाजी कॉलेज के निदेशक जगदीश चौधरी ने विद्यार्थियों को सर्वप्रथम श्रमदान का महत्व, प्रकृति के साथ एकरूपता एवं वृक्षारोपण का शाश्वत जीवन के साथ संबंध स्पष्ट किया और कहा कि मनुष्य की श्रेष्ठता का सूत्र उसके सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन से शुरू होकर प्रकृति के प्रत्येक घटक के साथ न्याय करने तक होता है।

इस अवसर पर आचार्य चेतन प्रकाश, ममता मलिक, एवं उषा डागर ने भी संबोधित कर सभी को इस कार्य की महत्ता एवं मानसिक संतुष्टि के साथ संबंध बताया। भारतवर्ष सदैव ही प्राकृतिक जीवन की व्यवस्था के अनुसार जीता रहा है और यही गुण उसको अन्य संस्कृतियों से श्रेष्ठ बनाता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ समाज की भी कुछ लोगों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।

वृक्षारोपण के दौरान छात्राओं ने आम शहतूत एवं नियम नीम के पौधे लगाए। अंत में स्थानीय निवासी कन्हैया लाल द्वारा धन्यवाद किया गया और भविष्य में भी परस्पर सहयोग की अपेक्षा की। सुंदर भजन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।