Alive News Service:
Faridabad: Hard work always change the destiny of a human being, but it depends up to us where we want to see ourselves. Of course, students of Swami Dharmanand Sr. Sec. School, Sector-59, Jharsaintly has set it’s an example, in JEE main exam here today and brought great laurel for their school and parents as well.
Actually, Students Rahul Sen and Rahul Kumar qualified main examination of IIT-JEE-2016. On this occasion the principal, Rajender Pratap said Swami Dharmanand School is a pioneer institute which prepares its students for all competitive examinations without any external preparation.
Meanwhile, Chairman & directors of the school expressed happiness and best wishes for their further study.
धर्मानन्द स्कूल के दो छात्र आईआईटी-जेईई मैन में हुए शामिल
Faridabad/Alive News : झाड़सैंतली स्थित धर्मानन्द स्कूल के छात्र राहुल कुमार व राहुल सेन ने आईआईटी-जेईई मैन में स्थान हासील किया है। स्कूल के छात्रों ने बताया कि उनका सपना है आईआईटी-जेईई टॉप करना और अपने स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन करना। आईआईटी-जेईई-2016 की परीक्षा को लेकर स्कूल के प्रिंसीपल राजेन्द्र प्रताप ने कहा कि राहुल कुमार व राहुल सेन ने आईआईटी-जेईई मैन में स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। दोनों छात्रों ने अपनी कठिन मेहनत से यह कर दिखाया। राजेन्द्र प्रताप ने कहा कि इनमें से एक छात्र ने बिना ट्यूशन और स्कूल के अध्यापकों से कैमस्ट्री और मैथ विषय में तैयारी की है। जबकि दूसरे ने कुछ दिन के लिए ट्यूशन कैमस्ट्री और मैथ का लिया है। स्कूल के चेयरमैन एवं वॉइस चेयरमैन ने संयुक्त रूप से दोनों छात्रों को आर्शीवाद दिया और कहा कि धर्मानन्द स्कूल हर क्षेत्र में अग्रणी है। उन्होंने स्कूल का शिक्षा के क्षेत्र में उदहारण दोनों छात्रों को बताया। इस अवसर पर आज स्कूल में खुशी का माहौल रहा।