Faridabad/Alive News: श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थियों को कोर्स पूरा होने से पहले ही नियुक्ति मिल गई है। बी. वॉक रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन के विद्यार्थी आकाश, अनंत भारत और रोहित कुमार को टॉर्क रोबोटिक्स ने नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने उनके सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कौशल के बूते मनुष्य न केवल अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकता है, बल्कि अपने करियर को संवार कर रोजगार के क्षेत्र में ऊंचे पायदान प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए तीनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा दी। कुलपति राज नेहरू ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का प्रयास है कि यहां से विद्यार्थी अपना कोर्स पूरा करने से पहले ही कहीं ना कहीं अपनी नियुक्ति सुनिश्चित करें। इसी के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को पूरी तरह से सक्रिय किया गया है। बहुत सी कंपनियां श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्लेसमेंट का अभियान और तेज होगा।