December 19, 2024

शिवाजी स्कूल के विद्यार्थियों ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मारी बाजी

Faridabad/Alive News : शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पर्वतीय कॉलोनी के शिवाजी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा तनीषा सिंह, काजल और छात्र सचिन ने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है और राज्य स्तरीय खेलों में अपनी जगह बना ली है।

इस अवसर पर शिवाजी स्कूल के प्रबंधक अरुण पुंडीर ने खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल और जिले में माता पिता का नाम रोशन करने पर तीनों विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को खेलो में आगे जाने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।