May 18, 2024

शिवाजी स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की आईआईटी मैंस की परीक्षा, मैनेजर अरुण पुंडीर ने बढ़ाया उत्साह

Faridabad/Alive News: शिवाजी पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल के छात्र तरुण ने आईआईटी मैंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर स्कूल की ओर से विद्यार्थी को 21000 रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में देकर उत्साह बढ़ाया।

पर्वतीय कॉलोनी स्थित शिवाजी पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल के मैनेजर अरूण कुमार पुंडीर ने बताया कि जब बच्चे अच्छे मुकाम पर पहुंचते हैं तो सबसे ज्यादा खुशी अध्यापक को होती है। स्कूल के विद्यार्थी तरुण पुत्र शिवराम ने आईआईटी मैंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

तरुण के अनुपस्थिति में उसकी छोटी बहन नितेश को 21000 का इनाम दिया गया। विद्यालय के अध्यक्ष कैलाश कुमार और मैनेजर अरूण कुमार पुंडीर ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके अलावा सत्र 2022-2023 में इशांत, सूरज, विवेक व छत्रपाल ने बिना किसी कोचिंग के आईआईटी मैंस की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। सभी का उत्साहवर्धन किया गया।