January 17, 2025

कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा में लहराया अपनी प्रतिभा का परचम

Faridabad/Alive News : विगत वर्षों की भाँति ही इस बार भी कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की बारहवीं कक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। घोषित हुए परिणामों ने विद्यार्थियों एवम् स्कूल स्टाफ का हर्षोल्लास से भर दिया है। कॉमर्स स्ट्रीम के निकिता ने 99% (अकाउन्टेसी-99, बिजीनस स्डीज्- 99, ईको-99, मैथ्स-99) स्कूल में टाप किया, साईंस स्ट्रीम के नान मेडिकल विषय में दिव्या गुप्ता ने 97.3% (फीजिक्स- 99, केमिस्ट्री- 99, मैथ्स-99, अंग्रेजी- 92) एवम् मेडिकल स्ट्रीम में श्रुति मुदगिल 96.5% (फीजिक्स- 99, केमिस्ट्री- 96, वायलॉजि-99, फीजिकल एजूकेशन्- 91) प्राप्त किए।

आर्टस् स्ट्रीम में वर्तिका शर्मा ने 97.5% तथा जाग्रति शर्मा ने 97.5% दोनों छात्राएं बराबरी पर रहीं। इसके अतिरिक्त कॉमर्स स्ट्रीम में अंजली ने 98.8%, विनीता ने 97.8%, कार्तिकेय ने 97.5%, आकांक्षा शर्मा 96.5%, ईशा यादव 96.5%, समीक्षा ने 96%, विशाल ने परमार 96%, स्वेता चौधरी ने 95.7%, मानसी मित्तल ने 95% एवम् खुशी कपूर ने 95% प्रतिशत तथा साईंस में निकिता ने 97%, नकुल ने 96.8%, लिसा चौधरी 96.3%, दिशा शर्मा ने 95.8%, राधिका ने 95.3%, एवम् पायल ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। स्कूल के 21 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत, 29 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत, 33 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत एवम् 40 विद्यार्थियो ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

इसके साथ ही 150 विद्यार्थियों ने 90 एवम् उससे अधिक अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। घोषित हुए बारहवीं की सीबीएसई परीक्षा में स्कूल का परिणाम शत्-प्रतिशत रहा है। परिक्षा परिणामों ने कुन्दन ग्रीन वैली के विद्यार्थियों ने पूरे बल्लभगढ क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। वास्तव में ही यह विद्यालय एक कीर्ति स्तम्भ बनकर उभरा है।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन भारतभूषण शर्मा जी ने बच्चों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि ये प्रयास यही नहीं थमने चाहिए बल्कि भविष्य में भी जारी रहने चाहिए। शर्मा जी ने सीबीएसई कि परिणाम अव्वल लाने में सभी छात्रों की कडी मेहनत एवम् शिक्षकों के प्रयासों के लिए उन्हें हार्दिक अभनिन्दन किया। उन्होंने अभिवावकों को भी सराहा कि विद्यालय एवं अभिभावकों के संयुक्त प्रयासों से ही गौरवभर्या स्थिति प्राप्त हुई है। भारत भूषण शर्मा जी ने कहा कि जबसे हमने स्कूल की नींव डाली है तब से हमने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा है। बल्कि हम परीक्षा परिणामों में उत्तरोत्तर प्रगति ही करते रहे हैं।

विद्यालय की निर्देशक कमल अरोङा ने विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम आने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय का सर्वोपरि उद्देश्य विद्यार्थियों का उज्जवल भविष्य है। इस बार के परीक्षा परिणामों ने हमने अपने ही सारे रिकार्डों को धवस्त कर दिया है। उन्होने पूर्ण आत्म विश्वास के साथ कहा कि हम भविष्य में भी बेहतर परिणाम देने के लिए प्रयासरत रहेंगे।