January 22, 2025

जीवा स्कूल के विद्यार्थियों ने लिटरेरी फेस्ट में जीता दर्शकों का दिल

Faridabad/Alive News: सैक्टर 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में कक्षा पहली से तीसरी तक के छात्रों के लिए अंग्रेज़ी में लिटरेरी फेस्ट का आयोजन किया गया। यह फेस्ट कविता गायन एवं चरित्र-चित्रण पर आधारित था, इस में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस कार्यक्रम में बच्चों ने अलग-अलग विषयों पर अपनी प्रतिभा दिखाई, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में आत्म विश्वास को बढ़ाना, अभिनय क्षमता एवं मंच पर बोलने की क्षमता को विकसित करना है। इस में मुख्य
रूप से प्रकृति प्रेम, राष्ट्र-प्रेम, हास्य, स्वतंत्रता सेनानी, समाज सेवी लोग मौजूद रहे। छात्रों ने अलग-अलग वेशभूषा धारण कर अपने-अपने विषयों को कविता पाठ एवं अभिनय के माध्यम से अदभुत रूप से प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम में कक्षा पहली की मिराया चौहान, अदाविका कपूर, बेस्ट रिद्घम, जन्नत वक्ता, दितीया बेस्ट वॉयस, मॉड्यूलेशन, इवान जयंत परिधान एवं
सहायक सामग्री, विवान राजपूत सांत्वना, हितिक
बिंद्रा वक्ता, लावण्या शर्मा, विषय वस्तु, गर्विका अरोड़ा को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा दूसरी के रुद्राक्ष भाटिया को उनकी विशेष अभिनय के लिए पुरस्कृत किया गया। रुद्राक्ष भाटिया ने जादूगर के रूप में विशेष छाप छोड़ी। कक्षा तीसरी से सात्विक दास श्रेष्ठ वक्ता, आराध्या सिंह श्रेष्ठ विषयवस्तु, विहा गुप्ता श्रेष्ठ हाव-भाव, अवनीत कौर बेस्ट रिदम, अभव्या सिंघल सांत्वना, नव्या श्रेष्ठ वक्ता, शनिफ़ा ज़ेहरा बेस्ट परिधान व सहायक सामग्री,
राहिनी को श्रेष्ठ विषय-वस्तु एवं अनंत सिंह को श्रेष्ठ संवाद के लिए पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर जीवा स्कूल ऋषिपाल चौहान और उपाध्यक्ष चंद्रलता ने विजेता विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया और कार्यक्रम की सराहना की।