December 23, 2024

जीवा स्कूल के विद्यार्थी बने इन्ट्रैक्ट क्लब के नए सदस्य

Faridabad/Alive News : बुधवार को 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में इंट्रैक्ट क्लब के इंस्टॉलेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों को सदस्य के रूप में चुना जाता है। चुने गए छात्रों में ग्यारहवीं कक्षा की दिशा चंदीला अध्यक्षा चुनी गई, नियति उप-प्रधान तथा सानिध्य सेक्रेटरी, दीपांशु रावत सार्जेंट एट आर्मस, वंश जॉइंट सेक्रेटरी एवं हिमांगी कोषाध्यक्ष चुनी गई और इन्हें इंट्रैक्ट पिन देकर सम्मानित किया गया।

चुने गए छात्रों ने रोटरी क्लब के साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। छात्राओं ने इस अवसर पर एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। जीवा संस्थान के अध्यक्ष मधुसुदन चौहान ने सभी रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों को भूतपूर्व उपाध्यक्षा वास्वी ने शपथ दिलाई। भूतपूर्व जेड.आई.आर एवं प्रेसिडेंट अकांक्षा चौधरी ने इस अवसर पर विगत वर्ष की सभी गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। इसके अलावा छात्रों ने स्वदेशी सामान अपनाने के लिए एक सुदंर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।

इस मौके पर ऋषिपाल चौहान ने कहा कि बच्चों को इस प्रकार जिम्मेदारी सौंपे जाने से उन्हें अपने दायित्वों का पता लगता है। इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है, जो उन्हें जीवन में सफलता दिलाता है। इससे वे एक जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज और देश की सेवा में अहम भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे प्रेसिडेंट साहिल ग्रोवर, असिस्टेंट गवर्नर दीपक प्रसाद, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी नीरज भूटानी, डिस्ट्रिक्ट विन्स को- चैयरमेन राज भाटिया, क्लब आस्था असिस्टेंट गवर्नर सुनील मंगला, इमिडिएट पास्ट प्रेसिडेंट सुशांत गुप्ता, रोटेरियन करण गुप्ता मौजूद रहें। इसके साथ विद्यालय के उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान, एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेव व प्रधानाचार्या अपर्णा शर्मा भी उपस्थित रहीं।