December 22, 2024

डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने रेडियो एफएम का भ्रमण किया

डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने एफ एम 91.1का भ्रमण किया

Faridabad/Alive News : डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने एफ एम 91.1का भ्रमण किया और मनोरंजन के साथ सूचना एवं प्रसारण की जाने वाली जानकारियों से रूबरू हुए। स्कूल के प्रिंसिपल नितिन वर्मा ने बताया कि इस भ्रमण का उद्वेश्य स्कूल के विद्यार्थियों को एफएम के माध्यम से ब्रॉडकास्ट होने वाली सूचना के बारे में जागरूक करना था।

उन्होंने बताया कि जब विद्यार्थियों ने एफएम रेडियो स्टेशन 91.1के भवन में प्रवेश किया विद्यार्थियों में काफी उत्सुकता थी। इन विद्यार्थियों में कक्षा दूसरी से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थी थे।रेडियो भवन में विद्यार्थियों को प्रसारण से संबंधित सभी इंस्ट्रूमेंट की बारीकी से जानकारी दी गई और ध्वनिरहित प्रसारण रूम में उपयोग होने वाले इंस्ट्रूमेंट के साथ साथ रेडियो स्टेशन की जानकारी दी गई। स्कूल की डायरेक्टर कल्पना वर्मा और सहसंयोजिका जाली धर के दिशा निर्देशन में आयोजन किया गया।