May 19, 2024

डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

Faridabad/Alive News: पुलिस चौकी सेक्टर-14 प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने चौकी के एरिया में स्थित डीएवी स्कूल में बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए पालन करने के लिए जागरूक किया है। सेक्टर 14 प्रभारी और डीएवी स्कूल की प्राध्यापिका अनिता गौतम की उपस्थिति में स्कूल के सभागार में बच्चों के साथ मीटिंग लेकर यातायात नियमों की जानकारी दी।

बाइक या गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने में ही आप और सामने वाला सुरक्षित है। बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने से एक्सीडेंट के दौरान सिर में गंभीर चोट लग सकती है। जिससे जान माल की हानि होने का अधिक खतरा बढ़ जाता है। इस अवसर पर Steelbird हेलमेट कंपनी के अधिकारी द्वारा हेलमेट भी वितरत किये गए।

जिसमें चौकी प्रभारी ने बच्चो को सम्मानित भी कियी है। उन्होनों कहा कि अगर बच्चे गाड़ी में बैठे हैं और आपके सीनियर गाड़ी चला रहे हैं तो आप उन्हें सीट बेल्ट लगाने की और यातायात नियमों के पालन करने की जानकारी दे सकते हैं। चौकी प्रभारी ने बच्चों के साथ साथ उनके माता-पिता को भी यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।