November 23, 2024

डीएवी पुलिस स्कूल के विद्यार्थियों ने एसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में निकाली साइकिल रैली, लोगों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News: आजादी के अमृत महोत्सव पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल तथा फरीदाबाद मॉडल स्कूल के छात्रों द्वारा 3 टुकड़ी बनाकर साइकिल रैली निकाली। एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार ने साइकिल रैली का नेतृत्व किया।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक इस साइकिल रैली का उद्देश्य 15 अगस्त तक नागरिकों को उनके घर पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए जागरूक करना है। इस साइकिल रैली में फरीदाबाद पुलिस के 75 पुलिसकर्मियों के साथ डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के 75 तथा फरीदाबाद मॉडल स्कूल के 75 छात्रों ने हिस्सा लिया। रैली को एसीपी सराय देवेंद्र यादव तथा डीएवी पुलिस पब्लिक प्रधानाचार्य हेमा अरोड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

साइकिल रैली सेक्टर 30 से शुरू होकर सेक्टर 28, 29 स्प्रिंगफील्ड तथा आईपी कॉलोनी होते हुए वापिस पुलिस लाइन पहुंची। साइकिल रैली में भाग ले रहे पुलिसकर्मियों तथा छात्रों ने “भारत माता की जय” “वंदे मातरम” देशभक्ति नारों से सुसर्जित करते हुए वहां पर मौजूद प्रत्येक व्यक्ति के मन में जोश भर दियाजिससे सारा आसमां देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूक किया गया।