Faridabad/ Alive News: पल्ला स्थित भारतीय विद्या कुंज स्कूल में टेलिंग स्टोरी-डे का आयोजन किया गया। स्कूल के जूनियर विंग ने टेलिंग स्टोरी में दिलचस्पी दिखाई और अपनी एक्टिविटी से टेलिंग स्टोरी-डे को और भी खास बना दिया। इस मौके पर स्कूल की अध्यापिकाओं ने छात्रों को बिल्ली और बन्दर का मुखौटा लगाकर दो बिल्ली और एक बन्दर की स्टोरी सुनाई और स्टोरी का मोरल भी समझाया।
इस मौके पर छात्रों को खेल-खेल में बहुत ही सुन्दर मैसेज दिया गया। वहीं इस मौके पर सभी छात्रों ने अपने फेश पर माक्र्स लगाकर खुब इन्जॉय किया। वहीं स्कूल की प्रिंसीपल डॉ. कुसुम शर्मा ने कहा कि बच्चों का माईड बहुत कोमल होता है, उन्हे जो चीजे खेल के द्वारा सिखाई जा सकती है उसे डांट या पढ़ाकर सिखाना बहुत ही मुश्किल होता है। इसलिए स्कूल में नन्हे बच्चों को एक्टिविटी के द्वारा पढ़ाया और समझाया जाता है, ताकि उन्हे कोई चीज समझने में दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों के मानसिक विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किया जाता है। इस मौके पर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।