January 27, 2025

साइबर अपराध के प्रति एंथोनी स्कूल के विद्यार्थियों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News : साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन की टीम ने एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक किया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा बनाए जा रहे साइबर जागरूकता माह के अंतर्गत साइबर थाना बल्लबगढ़ के टीम में शामिल हवलदार कृष्ण गोपाल ने सेक्टर 7 में स्थित एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचकर छात्रों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया।

पुलिसकर्मियों ने बताया कि आजकल जब भी हम इंटरनेट पर किसी वेबसाइट को खोलते हैं तो वहां पर ऑनलाइन जॉब से संबंधित बहुत सारे विज्ञापन दिखाई देते हैं जिसमें प्रति महीने 50 से 60 हजार रूपए मात्र 3 या 4 घंटे का काम रोजाना करके कमाने का लालच दिया जाता है। इस प्रकार के विज्ञापन आमजन को लुभाने के लिए दिया जाते हैं ताकि रोजगार की तलाश में व्यक्ति उनसे संपर्क करें और वह सुनहरी नौकरी का लालच देकर उनसे पैसे ऐंठ सकें।