December 23, 2024

इंटर कॉलेज में हनुमान चालीसा पढ़ने पर छात्र का नाम काटा, स्कूल ने धार्मिक उन्माद फैलाने लगाया आरोप

Lucknow/Alive News : अयोध्या में बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अयोध्या के ही मुस्लिम इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो हिंदू छात्रों का नाम काटने का आरोप लगा है। वहीं पीड़ित छात्र का कहना है कि उसने क्लास में हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया था। जबकि स्कूल मैनेजमेंट ने बच्चों पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार हिंदू संगठनों ने इसे कॉलेज की मनमानी बताते हुए नाराजगी जताई है। विश्व हिंदू परिषद ने शासन-प्रशासन से मामले की जांच कर कॉलेज की मान्यता समाप्त करने की मांग की है। मामला जिले के थाना रौनाही क्षेत्र के सोहावल का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक यहां फैज-ए-आम मुस्लिम इंटर कॉलेज के छात्र सौरव यादव ने बताया कि “मुस्लिम छात्र के साथ बैठकर वह रहीम के दोहे पढ़ रहा था, तभी एक मुस्लिम छात्र ने आपत्ति जताई और रहीम के दोहे की जगह कुरान पढ़ने के लिए कहा।

साथ ही वह बादशाह अकबर की तारीफ करने लगा। इसके बाद मैं रामायण और हनुमान चालीसा पढ़ने लगा। इस पर मुस्लिम छात्र ने कॉलेज मैनेजमेंट से मेरी शिकायत कर दी। बिना मेरी बात सुने नाम काट दिया गया और टीसी दे दी।’’