December 24, 2024

विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से बचने के लिए किया जागरूक

Faridabad/Alive News : पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय में पुलिस विभाग द्वारा साइबर क्राइम, रोड सेफ्टी तथा दुर्गा शक्ति के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। हरियाणा पुलिस द्वारा प्राचार्य एम के गुप्ता के निर्देशानुसार महाविद्यालय के सभी छात्राओं के लिए विभिन्न विभागों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की सभी छात्राओं को एकत्रित कर उन्हें चलचित्र के माध्यम से दुनिया में हो रहे बैंक स्कैम, रोड सेफ्टी व इव टीजिंग जैसे नाज़ुक और संवेदनशील मुद्दों पर जागरूक किया गया। ऐसी परिस्थितियों में क्या सही कदम रहेगा, कैसे आप ऐसे फ्रॉड को रोक सकते हैं, जैसे विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए गए।

पुलिस विभाग की ओर से इंस्पेक्टर सविता, हैड कांस्टेबल निसार अहमद, लेडी कॉन्सटेबल सुमन तथा लेडी कॉन्सटेबल पूजा ने विद्यार्थियों को जागरूक किया। महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग एवं भौतिकी विभाग से डॉ अंकिता, डॉ प्रियंका, डॉ नीतू सोरोत, डॉ किरण बाला और डॉ जन्नत खत्री ने मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा को आगे बढ़ाया।