January 24, 2025

कानूनी जागरूकता शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को किया जागरूक

Palwal/Alive News: जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन चंद्रशेखर तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव पीयूष शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पलवल के तत्वाधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अहरवां में अधिवक्ता हंसराज शाण्डिल्य तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अहरवां में पैनल अधिवक्ता जगत सिंह रावत द्वारा कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया।

इन विशेष कानूनी जागरूकता शिवरों को मुख्य उद्देश्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करना है। क़ानूनी जागरूकता कार्यक्रम के अवसर अहरवां स्कूल में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे रजनी, शीतल, करिश्मा, नेहा, बैशना आदि छात्राओ ने भाग लिया।

पैनल अधिवक्तागण द्वारा विद्यार्थियों को नालसा एवं हालसा की विभिन्न योजनाओं, संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों, हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं, डेली लोक अदालत, पमानेंट लोक अदालत, के बारे में जागरूक किया गया और मास्क, पम्पलेट व कानूनी किताबें वितरित की गई एवं विधिक सेवा प्राधिकरण हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया।