December 23, 2024

चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर विद्यार्थियों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News : डीसी जितेन्द्र यादव ने अटल भूजल योजना एवं जल शक्ति अभियान-2 द्वारा बल्लभगढ़ खंड के गांव सागरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

सीईओ जिला परिषद कम अटल भूजल योजना के नोडल अधिकारी सतेन्द्र दुहन के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अटल भूजल योजना के जिला कार्यान्वयन भागीदार मानव रचना संस्थान स्नेहा राय ने किया।

इस कार्यक्रम में सीईओ जिला परिषद कम नोडल अधिकारी अटल भूजल योजना और जल शक्ति अभियान-2 के कुशल मार्गदर्शन में अधीक्षण अभियंता सह नोडल अधिकारी राजीव कुमार बत्रा ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि आज के समय में छात्र पानी के युवा योद्धा हैं। कल के समय के लिए भूजल के संरक्षण के लिए उन्हें नेतृत्व करना होगा। उन्होंने शिक्षकों और समुदाय के अन्य सदस्यों को भी पानी के उपयोग का पालन करने के लिए प्रेरित किया।