January 22, 2025

गंगोत्री मॉडर्न स्कूल में अपराध, भ्रूण हत्या को लेकर विधार्थियों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News: गंगोत्री मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों साइबर फ्रॉड, महिला विरुद्ध अपराध और नशा के संबंध में जागरुक करते हुए बताया कि आजकल साइबर अपराधियों ने ठगी के नए-नए रास्ते खोज लिए हैं जिसके तहत वह आमजन के बैंक खातों से उनकी खून पसीने की कमाई चुटकियों में उड़ा लेते हैं। इसके लिए वह अलग-अलग माध्यमों का उपयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी किसी भी प्रकार से आपका बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी या मोबाइल ओटीपी पूछने का प्रयास करेंगे परंतु आप उनके साथ अपने बैंक अकाउंट क्रेडिट या डेबिट कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करें।

उन्होंने बताया कि जागरूक व्यक्ति साइबर अपराधियों को आसानी से पहचान सकता है और उनके झांसे में नहीं आता इसलिए आवश्यक है कि साइबर अपराध के प्रति जागरूक बने और अपने साथियों को भी इसकी जानकारी दें ताकि वह भी साइबर अपराध का शिकार होने से बच सकें। उन्होंने बताया कि कई बार फ्रॉड करने वाला आपके किसी सगे संबंधी का व्हाट्सएप हैक करके व्हाट्सएप कॉल करता है और किसी मजबूरी का कारण बताकर आपसे पैसे ऐंठ लेता है।

उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन नौकरी अतिरिक्त आय, लॉटरी इत्यादि के लालच में न पड़े। ईमेल या व्हाट्सएप पर प्राप्त फर्जी लिंक पर क्लिक न करें जब तक उन पर आप 100% सुनिश्चित न हो। अपने फोन में अनावश्यक एप जैसे एनीडेस्क क्विक सपोर्ट टीमव्यूअर डाउनलोड नहीं करें इससे आपका फोन कोई दूसरा व्यक्ति एक्सेस कर सकता है। व्हाट्सएप पर अनावश्यक या अंजान वीडियो कॉल ना उठाएं क्योंकि यह हनी ट्रैप का मामला हो सकता है जिसमें आपको फंसा कर आपसे पैसों की मांग की जा सकती है। पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर डायल 112 पर सूचना दे। अगर आपके साथ साइबर फ्रॉड होता है तो हेल्पलाइन नंबर 1930 सूचना दे। आपकी तुरंत पुलिस के द्वारा सहायता की जाएगी। अगर आपके आस पास कोई व्यक्ति या औरत नशा तस्करी करती है तो नशा तस्करों के बारे में पुलिस को सूचना दे और दुर्गा शक्ति एप उनके मोबाइल में डाउनलोड करवाया और बताया कि इसके माध्यम से है पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। इसी के साथ इस जागरूकता कैंपेन का समापन किया गया जिसमें स्कूल के स्टाफ के द्वारा पूरी पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।