January 14, 2025

छात्राओं को रक्तदान के प्रति किया जागरूक

Faridabad/Alive News: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, स्काउट्स, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिस में बच्चों और उन के अभिभावकों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।

प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है। डॉ जय गोपाल जॉली के जन्मदिन पर उनके द्वारा किए गए अपार योगदान को पहचानने और स्मरण करने के लिए 1 अक्टूबर को भारत में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत में उन्हें ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन का जनक माना जाता है।

प्राचार्य मनचंदा ने बताया कि इस दिवस पर लोगों को प्रेरित करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करते है ताकि रक्त के अभाव में कोई जान न जाए, क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है केवल आप और हम ही रक्तदान कर के अमूल्य जीवन की रक्षा कर सकते हैं। प्राध्यापिका गीता, श्रीपाल, अजय गर्ग, धर्मपाल शास्त्री तथा जे आर सी वालंटियर्स ने राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए प्रेरित किया।