November 23, 2024

विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर की होगी जांच, प्रत्येक कक्षा से 5 बच्चों का होगा चयन

Chandigarh/Alive News: प्रदेश की राजकीय स्कूलों में पहले से तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों का दूसरा सर्वाधिक अंकल किया जाएगा। इसके लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने एफएलएन कार्यक्रम की शुरुआत की है। फरवरी के पहले सप्ताह में होने वाले सर्वाधिक आकलन के लिए शिक्षा विभाग की टीम स्कूलो में जाएंगी। जहां विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर की जांच करेंगे।

बौद्धिक स्तर जांचने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा मेंटर ऐप बनाया गया है। इस ऐप के माध्यम से बच्चों की शिक्षा के स्तर को जांचने के साथ ही कक्षा में बैठने की मुद्रा, दूसरे बच्चों से व्यवहार ,खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों को परखा जाएगा। शिक्षकों के पढ़ाने का तरीका को भी आंकलन होगा।

ऐप के माध्यम से शिक्षा विभाग दिखेगा कि सरकारी स्कूल में बच्चों को किस प्रकार की दिक्कत आ रही है। क्या सुधार की आवश्यकता है और इन कमियों को कैसे दूर किया जा सकता है। अन्य बिंदुओं पर आप उन किया जाएगा इसका उद्देश्य 9 साल तक के बच्चे का समय विकास करना है। पहला सर्वाधिक आकलन 17 से 28 नवंबर 2022 तक किया गया था, वही वार्षिक आकलन 20 से 28 मार्च तक किया जाएगा।

फाउंडेशन लिटरेसी न्यू रेसिपी रोज एक्ट के तहत सरकारी स्कूलों में पहली से तीसरी कक्षा तक के बच्चों की रिपोर्ट तैयार की जानी है। फरवरी में इबीआरपी और जीआरपी की टीम स्कूलों में पहुंचागी। शिक्षा विभाग की ओर से अगले माह लांच होने वाले मेंटर ऐप के माध्यम से इसके बारे में जानकारी एकत्र की जाएगी। शिक्षा विभाग की टीम स्कूलों में बच्चों की परख करने पहुंचेगी। इसमें 5 सवाल होंगे। टीम कक्षा में पहुंचकर शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके आंदोलन करेंगे। टीम के सदस्य कक्षाओं में बच्चों पर निगरानी रखेंगे। जिसमें बच्चों के बैठने की मुद्रा पढ़ाई में रुचि ले रहे हैं या नहीं क्या उन्हें कक्षा में पढ़ाई गया है। पाठ्यक्रम की समझ कक्षा में विषय संबंधित कितने चित्र तैयार किए गए हैं और किस पर आधारित है।