Faridabad/Alive News : बाल भवन में जिला स्तरीय राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता-2022 गृह का गुरुवार को रंगारंग शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद के सीईओ सुमन भाखर ने बतौर मुख्य अतिथि किया। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन मानद महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ रंजीता मेहता तथा विक्रम सिंह उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद के कुशल नेतृत्व में बाल भवन में जिला स्तर पर राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता, बाल महोत्सव 2022 की प्रतियोगिताओं के साथ साथ बाल गृह का शुभारंभ किया।
बाल महोत्सव 2022 की प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम सरकारी व गैर सरकारी स्कूली बच्चों के लिए 5 दिवसीय रखें गए है। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बाल भवन एक ऐसी संस्था है जो बच्चों को उनकी आयु, रूचि एवं योग्यता के अनुसार उनको विविध कलाओं के प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध करवाती है। उन्होने बच्चों द्वारा अपने अध्यापको व अभिभावकों द्वारा बताए गए सद्मार्ग पर चलने के लिए आह्वान किया तथा संकल्प लेने को कहा कि कोई बच्चा अपराध की तरफ न बढे व बच्चों को अपनी असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि असफलता से सीख लेते हुए निरन्तर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए।
जिला बाल कल्याण अधिकारी एस एल खत्री ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व अध्यापको का स्वागत करते हुए उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को इन तरह की प्रतियोगिताओं में बढ चढ कर भाग लेना चाहिए इससे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा व अवसर मिलते है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आज की राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं की पेंटिंग्स सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल की जाएगी एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे आगे जोनल स्तरीय प्रतियोगिता-2022 में भाग लेगें।
आज आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में जिसमें जिले भर के सरकारी व गैर सरकारी 80 स्कूलों के 950 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। तथा बाल महोत्सव की प्रतियोगिता समूह नृत्य चार ग्रुपों में करवाया गया, जिसमे जिले भर की लगभग टीमों ने भाग लिया।