November 27, 2024

जीवा स्कूल के आयोजित हिंदी पखवाड़े में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया

Faridabad/Alive News: सैक्टर 21 स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पर पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने हिन्दी पखवाड़े में बढ़चढ़ कर भाग लिया। पहली सितंबर से 14 सितंबर तक देश में हिन्दी पखवाड़े का आयोजन
होता है। देश के सभी शिक्षण संस्थानों व कार्यालयों में हिन्दी भाषा के सम्मान में कई प्रकार से हिन्दी के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। हिन्दी भाषा को देश की राष्ट्रभाषा है।

जीवा पब्लिक स्कूल में छात्रों ने राष्ट्रभाषा के प्रति सम्मान की भावना को दर्शाते हुए विद्यालय में हिन्दी पखवाड़े के अवसर पर हिन्दी साहित्य की विभिन्न विधाओं से युक्त कई विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्रों ने हिन्दी में ही अपनी प्रस्तुति दी और हिन्दी भाषा पर अपनी
दक्षता को दर्शाया। कक्षा छठी से लेकर नौवीं कक्षा तक के छात्रों ने विशेष कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

प्रतियोगिता में दोहा, श्लोक, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रत्येक छात्र की प्रस्तुति आत्मविश्वास से परिपूर्ण रही। छात्रों ने अपने विचारों को अत्यंत शानदार ढंग से व्यक्त किया। हिन्दी छात्रों ने हिन्दी में दोहे, श्लोक इत्यादि।प्रस्तुत कर समां बांध दिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्रों ने सोच-समझकर अपने प्रश्नों के उत्तर दिए और वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी छात्रों ने उच्च कोटि का प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम में दोहा प्रतियोगिता में कक्षा छठी से श्रेय
प्रथम, अनन्या सिंह दूसरे, तनिष्का सिंह तृतीय स्थान
पर रही। श्लोक प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा की कनन प्रथम, देवांशी भारद्वाज द्वितीय, सिमर शर्मा तृतीय स्थान पर रही। वाद-विवाद में नौवीं कक्षा की कनिष्का खटाना प्रथम, कशिश द्वितीय स्थान पर रही। वहीं काजल चंदीला को सर्वोत्तम विषय-वस्तु एवं कृष्णा साहनी को
सर्वोत्तम वक्ता के रूप में पुरस्कृत किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आठवीं से आदित्य अग्रवाल, अविका श्रीवास्तव, आशना पराशर, नमन शर्मा एवं दिशा शर्मा विजेता रही।