December 23, 2024

ब्लू बर्ड स्कूल में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक मनाया हिंदी दिवस

Faridabad/Alive News: बुधवार को एसजीएम नगर स्तिथ ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिन्दी दिवस समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया, इस दौरान स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। ब्लू बर्ड स्कूल में हिन्दी दिवस पर निबंध, सुलेख, कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर ब्लू बर्ड स्कूल की प्रिंसिपल नलिनी मोहन ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत एक से पांच तक के विद्यार्थियो को अब हिंदी भाषा में ही शिक्षा दी जाएगी। भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में 22 भाषाओं को शामिल किया गया है। जिसमें हिंदी भी शामिल है। 14 सितंबर 1949 को हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया, इसीलिए हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति में हिंदी और संस्कृत भाषा को विशेष महत्व दिया गया है।