Chandigarh/Alive News: प्रथम फेज में बीएड दाखिले से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय ने राहत प्रदान करते हुए उन्हें फिर से बिना आवेदन के दूसरे फेज में शामिल करने का निर्णय लिया है। ऐसे आवेदकों को रिक्त सीटों पर आवेदन में भरी गई च्वॉइस के आधार पर दाखिला मिलेगा। अगर कोई आवेदक अपनी च्वॉइस बदलना चाहता है तो उसे एक हजार लेट फीस के साथ फिर से 12 दिसंबर तक आवेदन करना होगा।
बता दें, कि बीएड में दाखिले को लेकर प्रथम फेज की काउंसलिंग के तीनों राउंड समाप्त हो चुके हैं। दूसरे फेज के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं जो 12 दिसंबर तक चलेंगे। इसमें उन आवेदकों को राहत मिलेगी जिन्होंने पहले आवेदन किया था लेकिन पहले फेज में उनका एडमिशन नहीं हो पाया। ऐसे आवेदकों को विश्वविद्यालय के दूसरे फेज में शामिल होने के लिए फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। अगर यह आवेदक अपनी चॉइस को चेंज करना चाहते हैं तो उन्हें एक हजार रूपये लेट फीस के साथ फिर से नए सिरे से आवेदन करना होगा।
बीएड के दूसरे फेज में शामिल होने के लिए एक हजार लेट फीस के साथ 5 से 12 दिसंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। दूसरे फेज के प्रथम राउंड में 21 दिसंबर को सीट अलॉटमेंट तथा 27 दिसंबर को रिपोर्टिंग का अंतिम दिन होगा। 30 दिसंबर को दूसरा राउंड शुरू होगा जो 2 जनवरी तथा तीसरा राउंड 5 जनवरी से शुरू होगा जिसके तहत 9 जनवरी तक दाखिला ले सकेंगे।