January 20, 2025

जिला स्तरीय बाल महोत्सव: 20 अक्टूबर तक होगा प्रतियोगिताओं का आयोजन

Faridabad/Alive News: जिला बाल कल्याण परिषद ने बुधवार को तीसरे दिन जिला स्तरीय बाल महोत्सव 2023 करवाया। विद्यार्थियों की यह प्रतियोगिताएं 20 अक्तूबर तक चलेंगी। बाल भवन एनआईटी के सभागार में जिला स्तरीय बाल महोत्सव 2023 के उपलक्ष्य में तीसरे दिन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहां पहुंचने पर जिला बाल कल्याण परिषद अधिकारी एसएल खत्री ने अतिथियों को पर्यावरण का प्रतीक पौधा एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया गया।

बच्चों की मुख्य रूप ये प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
आज बाल भवन के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति समूह गान 2,3 व 4 ग्रुप, फन गेम लड़के व लड़की 3 ग्रुप, भाषण प्रतियोगिता 3 व 4 ग्रुप, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2, 3 और 4 ग्रुप आयोजित किए गए।इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद अधिकारी एसएल खत्री ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि हरियाणा बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद द्वारा बाल महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिताएं गत 16 अक्तूबर से आगामी 20 अक्तूबर तक चलेंगी।

प्रतियोगिताओं में ये रहे निर्णायक मंडल
निर्णायक मंडल की भूमिका रविन्द्र मनचन्दा, हेमलता, बॉबी गुप्ता, विनोद कुमार, रविकांत, प्रमिता, नरेंद्र, मनोज शास्त्री , अंसुल व पम्पा ने निभाई।