November 23, 2024

विद्यार्थी प्रैक्टिस पेपर के जरिए कर सकते हैं परीक्षा की तैयारी

New Delhi/Alive News: स्कूलों में जल्द ही फाइनल परीक्षाओं का दौर शुरू होने जा रहा है। ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने छात्रों को बेहतर तैयारी की व्यवस्था की है। निदेशालय ने सरकार व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों के प्रदर्शन को सुधारने के लिए प्रैक्टिस पेपर तैयार किया है। इन्हें निदेशालय के अधिकारी व्यवस्था स्कूलों ने उपलब्ध कराया गया है। छात्र व शिक्षक इन्हें डाउनलोड कर इनका लाभ ले सकते हैं।

निदेशालय के अधिकारी के अनुसार पेपर को छात्रों को अभ्यास कराने के उद्देश्य से विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम ने बनाया है। शिक्षा निदेशालय ने इन प्रैक्टिस पेपर को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है। जिससे कि शिक्षक व बच्चे इसका प्रयोग आसानी से कर सकें इन्हें बोर्ड पैटर्न पर ही तैयार किया गया है। निदेशालय के अधिकारी के अनुसार इन अभ्यास पेपरों के इस्तेमाल से छात्रों का व्यास बेहतर तरीके से हो सकेगा

निदेशालय सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के रिजल्ट को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इनसे अभ्यास करने से पता चल सकेगा की परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह एक तरह के पेपर ही हैं। जिन्हें छात्र मॉक टेस्ट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने को 3 घंटे का समय देकर वह स्वयं भी इन्हें हल करने का अभ्यास कर सकेंगे। वहीं छात्र अभ्यास से समय प्रबंधन भी सीख सकेंगे। मालूम हो कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी। बोर्ड परीक्षाओं में लिखित परीक्षाओं की शुरुआत मार्च से होगी।