December 22, 2024

तरूण स्कूल में ‘बाल दिवस’ पर छात्रों ने लिया चित्रकारी का आनन्द

Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित तरूण निकेतन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रंगारंग प्रस्तुति के तौर पर निर्देशक कमल सिंह तंवर, प्रबंधक रूमा तंवर, चेयरमैन हिमांशु तंवर, प्रधानाचार्या पी.एल.सिंह, उप-प्रधानाचार्या राधा चौहान व स्वाती सिंह मौजूद रहे।

14-nov-photo-1

मुख्यातिथि के द्वीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें बच्चों ने बाल दिवस पर अपने भावों को प्रकट कर चाचा नेहरू और गुरु नानक को याद किया। इसके साथ ही कहानी वाचन प्रतियोगिता और रोल मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

वहीं इस मौके पर बच्चों ने कब्बड़ी तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जमकर भाग लिया तथा प्रतियोगिता का आनंद लिया। स्कूल के निर्देशक कमल सिंह तंवर ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा चाचा नेहरू और गुरु नानक के आदर्शों की सरहाना की और बच्चों को बाल दिवस की शुभ कामनाएं दी।