May 19, 2024

स्टूडेंट अलर्टः ICSE, ISC का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

New Delhi/Alive News: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस 10वीं और 12वीं के टर्म-1 की परीक्षाओं के परिणाम आज सात फरवरी को जारी कर दिए हैं। परिणाम और स्कोर कार्ड काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर देख सकते हैं।

आईसीएसई की परीक्षा पिछले साल 29 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच हुई थी। आईएससी की परीक्षा 22 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी। आईएससी की ओर से बोर्ड परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर-जनरेटेड मार्कशीट दी जाएगी। इस मार्कशीट में सिर्फ हर विषय में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों या सेमेस्टर 1 परीक्षा के स्‍कोर की जानकारी होगी।

पासिंग सर्टिफिकेट अवॉर्ड या कंप्लीट ईयर मार्कशीट टर्म 2 परीक्षा पूरी होने के बाद ही जारी की जाएगी। छात्र पास हुए हैं या फेल या कम्पार्टमेंट आई है, उन्हें सेमेस्टर 2 के अंतिम परिणाम की घोषणा में घोषित किया जाएगा। सीआईएससीई ने भी सीबीएसई की तरह वार्षिक परीक्षाएं दो सेमेस्टर में आयोजित करने का फैसला किया है।