May 11, 2024

स्टूडेंट अलर्ट: सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म-1 के नतीजे इस दिन हो सकते हैं घोषित, खबर में पढ़िए पूरी डिटेल

New Delhi/Alive News: सीबीएसई बोर्ड की टर्म-1 की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद से ही देश भर के छात्र-छात्राएं नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। लाखों स्टूडेंट्स फिलहाल असमंजस की स्थिति में हैं, आखिर उनके नतीजों की घोषणा कब होगी, क्योंकि बोर्ड की तरफ से इस संबंध में तिथि निर्धारित नहीं की गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो, सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2022 टर्म 1 परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह तक जारी किया जाएगा।

संभावना जताई जा रही है कि 15 जनवरी 2022 के नतीजे घोषित हो सकते हैं। हालांकि छात्रों को यह ध्यान रखना चाहिए कि बोर्ड की तरफ से तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। इसलिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में विजिट करते रहें। सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2022 टर्म 1 का परिणाम एक बार जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइटों- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर उपलब्ध होगा। ऐसे में स्टूडेंट्स जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद स्टूडेंट्स नतीजे चेक कर पाएंगे।

इसके साथ ही स्टूडेंट्स ध्यान दें कि कक्षा 10, कक्षा 12 के स्टूडेंट्स परिणाम डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in पर भी देख सकते हैं। संभावना है कि परिणाम उमंग ऐप और एसएमएस के जरिए भी उपलब्ध होगा। बता दें कि सीबीएसई ने पहली बार वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के लिए ओएमआर शीट में सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2022 आयोजित की है। सभी प्रश्न समान अंक के थे। इसके साथ ही कुल 40 अंकों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।

सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2022 टर्म 1 प्रश्न पत्रों में एमसीक्यू में केस-आधारित एमसीक्यू और एमसीक्यू शामिल थे। वहीं परीक्षा की अवधि 90 मिनट थी। सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा 22 दिसंबर, 2021 को संपन्न हुई थी। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि सीबीएसई, बोर्ड परीक्षा 2022 टर्म 1 के परिणाम केवल प्रत्येक विषय में अंकों के रूप में घोषित करेगा।