Uttar Pradesh/Alive News: पराली जलाने के कारण देश में प्रदुषण काफी ज्यादा फ़ैल रहा है जिसकी वजह से कुछ जगहों पर स्थिति काफी ज्यादा गंभीर बनी हुई है साथ ही यह प्रदुषण लोगों के स्वाथय पर भी काफी प्रभाव डाल रहा है जिससे की लोगों को सांस लेने भी काफी दिक्कत हो रही है जिन जिलों में पराली जलाने की घटनाएं हो रही है वहां जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जिन निर्माण कार्यों को छूट प्रदान की गई हैं उन्हें छोड़कर सभी निर्माण कार्य के सभी कार्यों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में ग्रैप-4 लागू किया गया है वहां वायु प्रदूषण रोकने के लिए जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
उन्होंने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए उपलब्ध उपकरणों एवं संसाधनों का पूरी क्षमता के साथ उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उपयोग के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। हॉट मिक्स प्लांट, क्रशर, वायु प्रदूषण कारक उद्योग कार्य नहीं करें। उन्होंने एनसीआर के जिलों में विशेष सतर्क रहने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने पराली या कूड़ा जलाने वाले व्यक्तियों पर अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पराली को गौ आश्रय स्थलों में दान कराने और सीबीजी प्लांट में आपूर्ति कराने का भी सुझाव दिया।