November 19, 2024

बाटा चौक मार्किट को स्ट्रीट वेंडर जोन घोषित करने की मांग को लेकर रेहड़ी पटरी विकास संघ ने निगम कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

Faridabad/Alive News : रेहड़ी पटरी विकास संघ बाटा चौक मार्केट के सभी दुकानदार नगर निगम के द्वारा आए दिन तोड़फोड़ के नाम पर धमकी देकर गरीब रेहड़ी पटरी के दुकानदारों को दुकान नहीं लगाने देते, जबकि 2014 में सरकार के द्वारा स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी लागू की गई थी। जिसमें रेहड़ी पटरी के दुकानदारों का नगर निगम सर्वे कर स्ट्रीट वेंडर जोन बनाकर व्यापार करने की अनुमति प्रदान करें। परंतु लगभग 40 साल पुराने रेडी पटरी के बाजार बाटा चौक के दुकानदारों के लिए आज तक नगर निगम में कोई योजना या नीति नहीं बनाई है जिसके कारण गरीब रेहड़ी पटरी के दुकानदार आज भी व्यापार नहीं कर पा रहे और उनकी स्थिति दयनीय हो चुकी है।

नगर निगम के द्वारा रेहड़ी पटरी के दुकानदारों को 10 हजार व्यवसाय करने के लिए लोन दिया हुआ है। जबकि नगर निगम दुकानें बंद करा कर तोड़फोड़ की धमकी देती है। ऐसे जब निगम दुकानदारों की दुकानें की बंद करवा देगा तो दुकानदार इस लोन का भुगतान कैसे करेंगे। इन सभी बातों को लेकर रेहड़ी पटरी विकास संघ के लोगों ने नगर निगम कमिश्नर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया।